सितार वादन कार्यक्रम का विधार्थियों ने भरपूर उठाया आनंद, झंकार व तबले की थाप पर बच्चे हुए भाव-विभोर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- स्पिक-मैके के तत्वावधान में सरायरंजन के खालिशपुर के पब्लिक सेंट्रल स्कूल के सभागार में आयोजित पंडित कुशल दास के सितार वादन कार्यक्रम का विधार्थियों ने भरपूर आनंद उठाया। सितार के झंकार व तबले की थाप पर बच्चे भाव-विभोर होकर तालियां बजाते दिखे । कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ऑल इंडिया रेडियो व दूरदर्शन के सुप्रतिष्ठित कलाकार पंडीत कुशल दास के सितार व उज्ज्वल भारती के तबला ने सबको झूमा दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राग भटीयार में आलाप से हुई जिसपर बच्चों ने ध्यान किया। फिर राग भटीयाली में तीन ताल पर निबद्ध रचना बजाकर कलाकारों ने बच्चों का मन मोह लिया। कुशल दास ने कार्यक्रम के अंत राग खमाज में निबद्ध धुन और रघुपती राघव राजा राम भजन बजाया। स्पिक मैके संयोजक व सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत निर्गुणी ने कहा कि स्पिक मैके निरंतर पिछले 5 दशकों से अपने देश के नौनिहालों एवं युवाओं को ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से भारतवर्ष की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने में सफल भूमिका निभा रही है।
इससे पुर्व कार्यक्रम के शुरूआत में विधालय की छात्राएँ साजिया, वर्षा, सृष्टी और प्रेरणा के सुरमयी स्वागत गान पर अतिथि कलाकार भी झूमते दिखे। कार्यक्रम का संचालन रूकैया और मलका ने किया। अतिथि कलाकारों का पाग, चादर, मोमेंटो और पुष्पगुच्छ से स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापण विधालय के निदेशक मो. मुजतबा हसन ने किया। मौक़े पर इजतबा हसन, सियाराम सुमन, राम मोहन झा, रिषिकेष राहूल, नीतू कुमारी, पुर्णिमा झा, रौशन आरा, अमित कुमार भट्ट, कुंदन कुमार समेत दर्जनों शिक्षक एवं विधार्थी उपस्थित थे।