आर्केस्ट्रा के दौरान नर्तकियों के साथ हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में पुलिस के लाख कोशिशें के बावजूद हथियार लहराने और हर्ष फायरिंग की घटना थमने का नाम नही ले रही है। आर्केस्ट्रा के दौरान युवक का हथियार लहराते एक और वीडियो सामने आया है। मामला समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र का है जहां आर्केस्ट्रा के दौरान भोजपुरी गाने पर हथियार लहराते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में हथियार के साथ डांस कर रहे युवक की पहचान मो. गोलू नदफ के रूप में की गई है। युवक के संबंध में बताया जाता है कि यह क्षेत्र में अवैध शराब का काम करता है और आये दिन हथियार का भय दिखाकर लोगों से छिनतई करता है। हालांकि एनडीटीवी इस वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नही करता है। इस संबंध में सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो उन्हें भी प्राप्त हुआ है, पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यहां देखें वायरल वीडियो :
"चली समियाना में तोहरे चलते गोली…", तमंचा लेकर डांस करते युवक का वीडियो वायरल, समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र का मामला।@Samastipur_Pol @bihar_police#singhiya#Samastipur pic.twitter.com/WcZ8KGDAig
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 27, 2024