समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

विभूतिपुर में हुए डबल म’र्डर मामले में बदमाशों की पहचान बताने पर समस्तीपुर पुलिस देगी 25 हजार रुपये का नगद ईनाम

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना अंतर्गत महमदपुर सकड़ा गांव में बीते महीने डेयरी परिसर स्थित सीएसपी में लूट के बाद बदमाशों द्वारा महिला व एक कर्मी के डबल मर्डर मामले में समस्तीपुर पुलिस को अब तक कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है। अब समस्तीपुर पुलिस ने अपराधियों की सूचना देने पर 25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है। समस्तीपुर पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अगर किसी भी बदमाश की पहचान आम लोगों के द्वारा किया जाता है और पुलिस को सूचना दी जाती है तो उसे 25 हजार रुपये के नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

अगर किसी भी बदमाश की सूचना देनी हो तो विभूतिपुर थानाध्यक्ष या रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी जा सकती है। बता दें कि की सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश घटना को अंजाम देते हुए साफ-साफ दिखाई दिखाई दे रहे हैं। अब तक पुलिस को भी सीसीटीवी फुटेज के अलावा कुछ खास साक्ष्य नहीं मिल सका है। एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर रोसड़ा एसडीपीओ सोनम कुमारी खुद मामले के जांच की मानिटरिंग कर रही है। समस्तीपुर पुलिस द्वारा जल्द ही मामले के खुलासे की भी बात कही जा रही है।

IMG 20240520 WA0068

IMG 20230604 105636 460

बता दें कि 30 जून की शाम हुए इस घटना की सीएसपी संचालक व रोटगन्ना वार्ड संख्या-12 निवासी अकलू यादव के पुत्र रजनीश कुमार के बयान पर पुराने कानून के तहत ही प्राथमिकी दर्ज हुई है, क्योंकि 30 जून तक पुराना नियम ही लागू था। बयान में सीएसपी संचालक ने कहा है कि वह डेयरी कैंपस में सीएसपी चलाता है। प्रत्येक दिन की भांति 30 जून को भी सीएसपी में ग्राहकों के साथ लेन-देन कर रहा था।

Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001

इस दौरान करीब 3.45 बजे एक बाइक पर तीन युवक आये। जिसमें से एक बाइक के साथ मेन गेट पर ही रुक गया। वहीं दो युवक सीएसपी में आया और उसकी कनपटी में पिस्टल सटाकर गल्ले से 8 हजार रुपए नकद और उसके गले से सोने का चेन छीन लिया। उसके बाद दोनों युवक भागने लगा। इस क्रम में सीएसपी में मौजूद उसके परिवार के सदस्य और ग्राहक ने हल्ला किया।

IMG 20230728 WA0094 01

तब दोनों युवक लौट कर आया और गोली चलानी शुरू कर दी। जिससे उसके ममेरे भाई उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर अंधैल निवासी स्वर्गीय जोगी राय के पुत्र अजय यादव (28 वर्ष) और ग्राहक विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर सकड़ा निवासी मंजय सहनी की पत्नी सुशीला देवी (25 वर्ष) की मौत हो गई। सीएसपी संचालक के अनुसार, बाइक सवार तीनों बदमाशों की उम्र 20-25 वर्ष के बीच होगी।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20240426 WA0004

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150