प्रतिबंधित मां’स की तस्करी के आरोप में वृद्ध की पिटाई मामले में वायरल वीडियो के आधार पर दो गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति की भीड़ के द्वारा मारपीट करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर दर्ज प्राथमिकी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय में प्रेस को बताया कि 17 अगस्त को विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस की तस्करी के आरोप में एक दाढ़ी वाले व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष ने जब मामले का सत्यापन किया, तो मामला थानाक्षेत्र के मऊ बाजार के लंगड़ा ढाला के पास का था। पीड़ित व्यक्ति की पहचान बंगरा थाना क्षेत्र रहीमाबाद निवासी मो. यूसुफ कुरैशी के पुत्र सर्जुलुम कुरैशी के रूप में की गई। थानाध्यक्ष ने घटना को गंभीरता को देखते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही वीडियो के आधार पर पहचान करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी मिथिलेश झा के पुत्र रौशन कुमार और मऊ बाजार निवासी नरेश महतो के पुत्र राजा के रूप में हुई है। दोनों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक नीरज तिवारी, थानाध्यक्ष अध्यक्ष फिरोज आलम, क्यूआर्टी दलसिंहसराय के पुअनि उमेश यादव सहित पुलिस बल शामिल थे।