थानेश्वर स्थान मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची महिला के पर्स से 20 हजार रुपए नगद और आभूषण की चोरी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : शहर के सुप्रसिद्ध थानेश्वर स्थान मंदिर प्रांगण में सावन की चौथी सोमवारी पर जलार्पण के लिए उमड़े श्रद्धालु चोर-उचक्कों का शिकार हो गये। पूजा अर्चना कर रहे दो श्रद्धालु के नगद रूपये और आभूषण चोर- उचक्कों ने गायब कर दी। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्शनगर मुहल्ले की सोनम विश्वकर्मा के पर्स से बदमाशों ने 20 हजार रुपए नगद और सोने के कान में पहनने वाले टाॅप्स की चोरी कर ली।
वहीं एक अन्य रेल कर्मी के पत्नी के गले से भी उच्चकों ने चैन काट ली। पूछे जाने पर नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस को अब तक इससे संबंधित आवेदन नहीं मिला है। पुलिस की चोर-उच्चकों पर पैनी नजर है। निगरानी रखने के लिए मंदिर परिसर में सिविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात है। हालांकि समस्तीपुर पुलिस व मंदिर कमेटी द्वारा बार-बार अनुरोध किया जाता है कि वह नगद लेकर और आभूषण पहनकर पूजा- अर्चना के लिए मंदिर परिसर नहीं आवे।
वीडियो :