होली मिशन हाईस्कूल में शिक्षक-दिवस समारोह का किया गया आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाईस्कूल के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक धर्मांश रंजन, प्राचार्य अमृत रंजन एवं वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं संस्थापक स्व० रति रंजन प्रसाद के चित्रों पर माल्यार्पण से हुआ। इस शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने गायन, नृत्य एवं नाटक की भावमय प्रस्तुति से सबों का मन मोह लिया।
होली मिशन हाईस्कूल समस्तीपुर में
शिक्षक-दिवस समारोह का आयोजन।#Samastipur pic.twitter.com/xa7Xr42meh— Samastipur Town (@samastipurtown) September 5, 2024
इस नृत्य एवं भावमय प्रस्तुति से सभी लोग प्रशंसित हो उठे। इस अवसर पर प्राचार्य अमृत रंजन ने संदेश देते हुए कहा कि शिक्षक एवं छात्र हरेक परिस्थितियों में दृढ़तापूर्वक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहें। वरिष्ठ शिक्षक डॉ. अनिल कुमार ने छात्रों से कहा कि शिक्षा ग्रहण के साथ-साथ शिक्षक एवं संस्था के प्रति श्रद्धा-सम्मान रखने से ही आप सफल हो सकते हैं साथ ही उन्होंने शिक्षकों को भी अपने को आदर्श के रूप में स्थापित करने पर बल दिया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ. एस.के अहमद ने शिक्षकों से अपने कमियों को दूर कर वर्तमान समय के अनुसार छात्रों के लिए उपयोगी बनने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में प्रबंध निदेशक धर्मांश रंजन ने सभी शिक्षकों को सम्मानस्वरूप उपहार भेंट किया।