कुपोषण मुक्त अभियान में समस्तीपुर टॉप पर, दूसरे नंबर पर अररिया, पटना कितने नंबर पर; जानें…
पोषण अभियान गतिविधि में समस्तीपुर जिला राज्य भर में शीर्ष पर है। खास बात ये कि टॉप टेन में अररिया (02 रा) भागलपुर (05 वां) और किशनगंज जिला (06वां) शामिल हैं। सबसे अंतिम पायदान 38वें स्थान पर शेखपुरा जिला है।
जिलावार रैंक विभाग की ओर से जारी किया गया है। यह अभियान एक सितंबर से जारी है। विभाग की ओर से जारी 17 सितंबर तक के रैंक में सुपौल को 11वां, खगड़िया को 12 वां और कटिहार को 14वां स्थान मिला है। इसी तरह मुंगेर का 16वां, बांका का 23, मधेपुरा का 30वां, लखीसराय 31, पूर्णिया का 32,सहरसा 33 और जमुई 36वें स्थान पर है। पटना जिला को 10वां स्थान मिला है।
कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
बताया गया कि यह अभियान राज्य को कुपोषण मुक्त बनाने की महत्वपूर्ण पहल है। कुपोषण के कारण बच्चों के बीमार होने और लगातार मरने की आशंका के बीच यह अभियान मील का पत्थर साबित हो सकता है।
आठ बिन्दुओं पर चलाई जा रही गतिविधियां
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत इन दिनों सूबे में एक सितंबर से ही विभिन्न आठ बिन्दुओं पर रचनात्मक गतिविधियां चलाई जा रही है। यह 30 सितंबर तक चलेगा। इन गतिविधियों में एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पोषण भी पढ़ाई भी,सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि एवं पारदर्शिता लाने के लिए तकनीक का उपयोग आदि सामूहिक जागरूकता शामिल हैं।