विश्वकर्मा पूजा का प्रसाद खाने घर से निकले युवक का शव बरामद, परिजन हत्या की जाता रहे आशंका
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में विश्वकर्मा पूजा का प्रसाद खाने घर से निकले युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला रोसड़ा थाना क्षेत्र के काकर पुल के पास की है। मृतक की पहचान बनडिहा गांव के मंजेश कुमार के रूप में हुई है।
घटना के सम्बंध में मृतक के परिजन का बताना है कि गांव में विश्वकर्मा पूजा का भोज खाने के बाद जाखड़ गांव का रहने वाला अवधेश नाम का उसका दोस्त उसे प्रसाद खाने के लिए फोन कर जाखड़ बुलाया था। जिसके बाद मृतक गांव के ही अपने दोस्त राजीव के साथ जाखड़ गया था।
देर रात उनलोगों को सूचना मिली कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। परिवार के लोग जब उसे ढूंढने निकले तो काकर पुल के नीचे मरा पड़ा था। परिजन हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे है। मृतक के परिजन का कहना है कि वो दरभंगा में रहकर जीएनएम की पढ़ाई करता था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नही थी। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।