समस्तीपुर में धूमधाम से मनाया गया ईद ए मिलाद उन नबी, एकता का संदेश देते हुए निकाला गया जुलूस
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस को समस्तीपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में ईद ए मिलाद उन नबी के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। ईद ए मिलाद उन नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। जुलूस के माध्यम से मुस्लिम भाइयों ने अपने समाज के लोगों से नबी के रास्ते पर चलने की अपील की।इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा अपने घरों में जश्न ए मिलाद उन नबी से तहत फतेहा कराते हुए एक-दूसरे को मुबारक बाद पेश किया। जुलूस के दौरान सभी ने मिलकर देश के लोगों के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी।
समस्तीपुर में धूमधाम से मनाया गया ईद ए मिलाद उन नबी, एकता का संदेश देते हुए निकाला गया जुलूस pic.twitter.com/sKnr9HH85j
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 16, 2024
इधर मुसरीघरारी में भी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस को ईद ए मिलाद उन नबी के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। मौके पर मौलाना शमीम रजा, मौलाना क्युम बरकाती साहब , हाफिज नसीम साहब, हाफिज इरफान साहब, मदरसा अध्यक्ष मो. नईम साहब, सचिव मो. मुमताज साहब, खजांची मो० राजा, मो० नौशाद, फणींद्र राम, अब्दुल हकीम, नुर आलम, मो. मुस्तफा, मो. ऐयाज, मो. मुश्ताक, मो.असरफ समेत अन्य उपस्थित रहे।