समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी थाना में कार्यरत एक दारोगा की जहरीले पदार्थ के सेवन से हालत गंभीर हो गयी। दरोगा को गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में भर्ती कराया गया जहां उसकी नाजुक स्थिति देख डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। दरोगा की पहचान पटोरी थाने में तैनात शैलेश कुमार सिंह (55 वर्षीय) के रूप में हुई है जो सारण जिले के रहने वाले हैं। वह थाने के ही समीप एक किराये के मकान में रहते थे।
रविवार देर शाम पटोरी थाना के ही किसी कर्मी ने दारोगा अरशद इमाम अंसारी को मोबाइल पर सूचना दी कि वे लगातार शैलेश कुमार सिंह के मोबाइल पर रिंग कर रहे हैं परंतु वे उसे रिसीव नहीं कर रहे हैं। उनके घर के दरवाजे पर कान लगाकर सुनने से अंदर से उनके कराहने की आवाज आ रही है। सूचना पर पहुंचे कई पुलिसकर्मियों ने जब धक्का देकर दरवाजा खोला तो पाया कि वे अपने बिस्तर पर अचेतावस्था में पड़े हुए हैं और उनके मुंह से झाग निकल रहा है।
आनन-फानन में थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह एवं अन्य सहकर्मियों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया। जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी के चिकित्सक डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि उनके शरीर में सर्पदंश से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं। प्रथम दृष्टया शरीर में जहर के लक्षण मिल रहे हैं। बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है।
इधर पुलिसकर्मियों द्वारा दारोगा शैलेश कुमार सिंह के कमरे की तलाशी भी ली गई है परंतु उसमें कोई भी संदेहास्पद पदार्थ नहीं मिला है। उनका मोबाइल भी लॉक है। इसके कारण उनके परिवार के लोगों को फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी जा सकी है। वैसे, पुलिस लाइन से उनका पता लेकर परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है। वैसे थानाध्यक्ष ने ब्रेन हेमरेज की आशंका व्यक्त की है।
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…