समस्तीपुर में अजब-गजब: असली शिक्षक के मोबाइल पर वेतन का मैसेज तो आ रहा लेकिन सैलरी उसी के रौल नंबर पर बहाल फर्जी शिक्षक के खाते में जा रहा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में बीपीएससी शिक्षक बहाली में फर्जीवाड़ा मामले में Samastipur Town Media हर रोज नए तथ्य सामने ला रहा है। इस कड़ी में Samastipur Town Media के पास एक अहम सुराग हाथ लगे है जिसमें एक रौल नंबर पर दो शिक्षक बहाल कर दिये गए। इतना ही नहीं फर्जी शिक्षक को वेतन तक का भुगतान कर दिया गया। वहीं ऑरिजनल शिक्षक वेतन के लिए शिक्षा भवन का चक्कर लगा रहा है।
अब इस पूरे खेल को भी जान लीजिए पंकज कुमार का चयन बीपीएससी शिक्षक के तौर पर हुआ जो वर्तमान में कल्याणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर में पदस्थापित है। वहीं दूसरा फर्जी शिक्षक पंकज कुमार साहू उसी रौल नंबर 385010 पर विभूतिपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय समर्था में पदस्थापित है।
लेकिन शिक्षा विभाग का कारनामा देख लीजिए जिसमे फर्जी शिक्षक को वेतन का भुगतान कर दिया गया। वहीं ऑरिजनल शिक्षक अपने वेतन भुगतान के लिए महीनों से शिक्षा विभाग के अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है। सवाल उठता है कि आखिर कैसे फर्जी शिक्षक को वेतन का भुगतान कर दिया गया। इसकी भनक विभाग के अधिकारियों को क्यों नही लगी।