समस्तीपुर में रेल राज्यमंत्री के खिलाफ युवा कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गयी टिपण्णी से नाराज रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। मौके पर प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने की। अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी जब से आई है लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हर बार हमला हो रहा है।
भाजपा के लोग नेता राहुल गांधी जी की बढ़ती लोकप्रियता से इतना भयभीत हो गए हैं अनाप शनाप बयान बाजी कर रहे हैं। उन्होंने बिट्टू को अविलंब मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर कार्रवाई करने की मांग की। मांग पूरा नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
सभा को जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, उदयकेतु चौधरी, फैज अहमद फैज, वीरेंद्र राय, गोपाल प्रसाद, मो. एजाज, मो. गब्बर, उमाशंकर पासवान, मो. हीरा, मेघन सदा, हरेहाम पासवान, रूपेश कुमार झा, नंदकिशोर महतो, राजदीप, राकेश राय, पंकज कुमार, सुरेंद्र राय, चंदन प्रसाद थे।