बाढ़ पीड़ित विस्थापित पशुपालकों के बीच माकपा नेता द्वारा राहत सामग्री का वितरण
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- बाढ़ पीड़ित विस्थापित पशुपालकों के बीच माकपा बिहार राज्य कमिटि के सदस्य सह किसान सभा समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष मनोज प्रसाद सुनील के नेतृत्व में उनके निजी कोष से मटियौर, पतसिया आदि गांवों में पशुपालकों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।
इस मौके पर उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की परेशानी को सुना और उन्होंने प्रशासन से माँग किया की पशुओं के लिए शीघ्र चारा उपलब्ध कराए। माकपा बाढ़ पीड़ितों के दुःखों में मुस्तैदी के साथ खड़ी रहेगी। मौके पर माकपा के राम इकबाल राय, रमेश ठाकुर, सुबोध यादव, आदि शामिल थे।