समस्तीपुर में POLICE लिखी लाल बत्ती लगी गाड़ी पलटने के मामले में चालक के शराब पीने की हुई पुष्टि, गिरफ्तार; अन्य फरार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मुसरीघरारी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग में पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की देर शाम पुलिस लिखे स्टीकर, लाल बत्ती व सायरन लगी एक लक्जरी गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गयी। इस दौरान गाड़ी में सवार सभी लोग फरार हो गये वहीं उसका चालक पकड़ा गया। चालक के नशे में होने की आशंका के कारण मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर उसे मेडिकल जांच के लिये भेजा जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। चालक की पहचान दरभंगा जिले के बिशनपुर थाना अंतर्गत उधोपट्टी वार्ड संख्या-03 निवासी भोला शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र कन्हाई शर्मा के रूप में की गई।
जानकारी के अनुसार, लग्जरी गाड़ी इनोवा क्रिस्टा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR07AU0833 है किसी बड़े पुलिस अधिकारी की गाड़ी है। सभी दरभंगा से समस्तीपुर जिले के सरायरंजन आए थे इसी दौरान शराब के नशे में दुर्घटना के शिकार हो गई। आशंका है कि गाड़ी में सवार अन्य व्यक्ति भी शराब के नशे में थे। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वह लोग वहां से फरार हो गए। आशंका है की वह लोग भी पुलिस कर्मी थे।