अंकेक्षण के दौरान विद्यालयों में पीएम पोषण योजना से संबंधित कई खामियां निकल कर आयी सामने
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- सोशल ऑडिट सोसाइटी, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त दिशा-निर्देश में तथा जिला पदाधिकारी समस्तीपुर के आदेश के आलोक में जिला समाजिक अंकेक्षण इकाई के द्वारा रोसड़ा प्रखंड के नगर निकाय अन्तर्गत चिन्हित 19 विद्यालयों का निरीक्षण उपरान्त प्राप्त तथ्यों या समस्यायों पर विस्तृत चर्चा करते हुए एसडीएम रोसड़ा आकाश चौधरी, अनमोल उपहार सेवा फाऊंडेशन के निदेशक देव कुमार, जिला समाजिक अंकेक्षण कार्यालय के जिला समन्वयक नीरज कुमार सिन्हा, नगर निकाय के नामित प्रतिनिधि ने जनसुनवाई किया।
एसडीएम श्री चौधरी ने पीएम पोषण योजना के तहत संचालित मध्याह्न भोजन योजना में लगाये गये आरोप का साक्ष्य 15 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला समन्वयक श्री सिन्हा के द्वारा बताया गया कि दिनांक 18 से 23 सितंबर तक पीएम पोषण योजना का सोशल ऑडिट किया गया है। जिसकी जनसुनवाई आज की गई है। अंकेक्षण के दौरान विद्यालयों में पीएम पोषण योजना से संबंधित कई खामियां निकल कर सामने आया है, जिसे विभाग स्तर पर अग्रसारित किया जाएगा। मौके पर बीईओ, बीआरपी एमडीएम, ऑडिटर राजीव कुमार, गणेश कुमार, प्रीति कुमारी, अल्फा कुमारी एवं संबंधित विद्यालय के एचएम मौजूद थे।