समस्तीपुर में होगा अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का भागवत कथा, डेढ़ लाख स्वायर वर्ग फीट में पंडाल निर्माण शुरू
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर गांव स्थित राम जानकी ठाकुरवाड़ी परिसर में भागवत कथा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। सुविख्यात कथावाचक डॉ. अनिरुद्धाचार्य जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा की जाएगी। यह कथा अगामी 5 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक चलेगी। इसको लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है।
इस संबंध में आयोजनकर्ता अमन कुमार झा एवं मुकुंद कुमार झा ने बताया कि पांच अक्टूबर से शुरू होने वाली कथा के लिए डेढ़ लाख स्वायर वर्ग फीट में पंडाल निर्माण शुरू कर दिया गया है। कथा स्थल पर एक विशाल और भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। इसके अलावे दूर के आगंतुकों के आश्रय के लिए दो पंडाल मुख्य पंडाल के बगल में बनाया जा रहा है। इसके अलावे तीन छोटे छोटे पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। छोटे छोटे पंडाल में दूर दूर से आने वाले लोगों के रहने की व्यवस्था की जा रही है।