समस्तीपुर: पोशाक में पिन नहीं रहने पर शिक्षिका द्वारा छात्रा को पीटने का आरोप, अस्पताल में भर्ती
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- सरायरंजन थाना क्षेत्र के मेयारी हाईस्कूल में शिक्षिका की पिटाई से एक छात्रा बेहोश गई। उसका समस्तीपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जा जा रहा है। छात्रा की पहचान लक्ष्मी राय की पुत्री नेहा भारती के रूप में की गई है। बताया गया है कि उक्त छात्रा मंगलवार सुबह स्कूल पहुंची तो एक शिक्षिका ने उसके पोशाक में पिन नहीं देख उसकी पिटाई कर दी। जिससे छात्रा बेहोश होकर गिर गई।
उसके बाद आनन-फानन उसका पहले स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। लेकिन उसकी बेहोशी बरकरार रहने पर बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया। जहां उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में छात्रा की पिटाई करने की आरोपी हाई स्कूल की शिक्षिका अन्नु कुमारी ने बताया कि छात्रा पहले से बीमार थी। स्कूल आने पर उसे पिन नहीं लगाने को लेकर डांट फटकार किया गया था। छात्रा की पिटाई नहीं की थी। पिटाई करने का लगाया गया आरोप गलत है।