समस्तीपुर/ताजपुर :- समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहीमाबाद में ठगवा चौक के समीप स्कार्पियो पर सवार दंपति के अपहरण के प्रयास मामले में शराब के 11 धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। स्कार्पियो पर सवार महिला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना के मालपुर अगरैल निवासी ममता देवी के आवेदन पर बंगरा थाना में दर्ज गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि महिला के पति राजीव रंजन उर्फ राकेश महतो की मालपुर में खाद की दुकान है।
उसके पति समस्तीपुर जिला के वैनी थाना क्षेत्र के चंदौली गांव के अभिषेक कुमार, रितेश राय, तरुण कुमार, कुंदन राय, मनीष झा उर्फ मुटी झा, धीरज राय, हरेंद्र राय, कर्पूरीग्राम के छोटू सिंह, मुरारी सिंह, चकहाजी के रौशन सिंह, धर्मपुर के कृति यादव के साथ अवैध शराब का धंधा भी करता था। कुछ दिन पूर्व उसके पति राजीव रंजन का पैसा के लेन देन को लेकर उक्त धंधेबाजों के साथ विवाद हो गया था। करीब एक महीना पहले सभी ने घर पर जाकर उसके पति को शराब का धंधा करने के लिए दस लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की थी। नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी थी।
30 अगस्त की सुबह करीब सात बजे महिला अपने पति एवं चालक आवाबकरपुर कोआही (पातेपुर) निवासी अरुण बैठा के साथ अपनी स्कार्पियो से वैनी थाना से अपने घर जा रही थी। उसी क्रम में रहीमाबाद में 5-6 बाइक पर सवार 15-16 लोगों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोकवा गाली गलौज करने के साथ फायरिंग की। वे बोल रहे थे कि राजीव को गोली मार दो। इसके बाद राजीव सिंह उर्फ छोटू सिंह उसके पति के कनपटी में पिस्टल सटाकर गाड़ी से उतार लिया। बोला कि तुमको कई बार रंगदारी देने को कहा लेकिन आजतक नहीं दिया। आज नहीं छोड़ेंगे। तब मैं गाड़ी से उतरकर छोटू सिंह के सामने जाकर पति को जान से नहीं मारने और छोड़ देने की विनती करने लगी। तब सभी बदतमीज़ी करने लगे और भय दिखाकर पर्स से एक लाख रुाये ले लिया। गले से सोने का चैन धीरज राय मोबाइल छीन लिया।
हल्ला होने पर काफी ग्रामीण जुट गए तब सभी फायरिंग करते हुए भागने लगे। भागने के दौरान ग्रामीणों ने अभिषेक एवं रितेश को पकड़ लिया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आवेदन में महिला ने यह भी कहा है कि उसके पति मुसरीघरारी थाना में शराब कांड में पूर्व से वांछित हैं। इसलिए पुलिस के आने से पहले वहां से हट गए। महिला ने आवेदन में बताया कि उसे पूरा विश्वास है कि रंगदारी के दस लाख रुपये नहीं देने पर उसके पति को जान से मारने की नीयत से हमला किया तथा भय दिखाकर एक लाख रुपये छीन लिया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…