SP ने आनंद शंकर गौरव को बनाया वैनी का नया थानाध्यक्ष, तीन दिनों पहले ही तत्कालीन थानाध्यक्ष को किया था निलंबित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने वैनी थाना में नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग कर दी है। बुधवार की देर रात उन्होंने नगर थाने में तैनात पु.अ.नि. आनंद शंकर गौरव को वैनी थानाध्यक्ष बनाने की सूचना दी है। बता दें कि तीन दिनों पहले ही एसपी विनय तिवारी ने वैनी थानाध्यक्ष शकील अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।
बताते चलें कि शकील अहमद ने मुसरीघरारी कांड संख्या 120/24 के वांछित कुख्यात शराब कारोबारी राजीव रंजन उर्फ राकेश महतो को वैनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की अहले सुबह वाहन जांच के दौरान पकड़ा था। बाद में पैसे लेकर उसे थाना पर से छोड़ दिया गया। मामले की शिकायत मिलने पर एसपी विनय तिवारी ने जांच के लिये सदर एसडीपीओ संजय पांडेय को भेजा था। उन्होंने मामले को सत्य पाते हुए एसपी को रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद एसपी ने कारवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया था।