शिक्षक फर्जीवाड़ा : विभूतिपुर के सभी BPSC शिक्षकों का विवरण ADM ने दो दिनों में मांगा, सभी HM को भेजा पत्र
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बीपीएससी टीआरई-1 व टीआरई-2 में शिक्षक बहाली फर्जीवाड़ा मामले की जांच में जुटी समस्तीपुर जिला प्रशासन की टीम ने विभूतिपुर प्रखंड के सभी प्राथमिक , माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के एचएम से टीआरई-1 और टीआरई-2 में बहाल सभी शिक्षकों का विवरण दो दिनों के भीतर मांगा है। इस संबंध में अपर समाहर्ता (आपदा) राजेश कुमार ने सभी स्कूलों के एचएम को पत्र भेजा है। जानकारी के अनुसार, स्कूलों के एचएम को स्कूल में योगदान देने वाले शिक्षकों के योगदान से सबंधित सभी कागजात मुहैया कराने का आदेश दिया गया है। ताकि जांच प्रक्रिया पूरी करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो और जांच जल्द से जल्द पूरी की जा सके।
अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) ने बताया कि अध्यापकों से संबंधित वांछित सूचना दो दिनों के अंदर समस्तीपुर शिक्षा भवन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को उपलब्ध कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता अवांछनीय रहेगी। ससमय वांछित सूचना उपलब्ध नहीं करने की स्थिति में यह माना जाएगा कि फर्जीवाड़े में संबंधित प्रधानाध्यापकों की भूमिका भी शामिल है। शिक्षकों से बीपीएससी क्रमांक, उनका नाम, विद्यालय का नाम, विद्यालय में योगदान की तिथि, उनकी आईडी, प्राण नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, विद्यालय प्रधान का मोबाइल नंबर समेत योगदान संबंधित सभी कागजातों की मांग की है। कागजात जमा नहीं करने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।