केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में स्नातक के विभिन्न संकायों में 15 व 16 अक्टूबर को होगा नामांकन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में कृषि स्नातक और इससे जुड़े अन्य संकायों में नामांकन की प्रक्रिया 15-16 अक्टूबर को होगी। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इसके लिए विश्वविद्यालय के पार्किंग शेड में छात्रों के लिए अलग-अलग स्टॉल बनाये गये हैं। जिनमें प्रमाण-पत्रों की जांच के साथ ही नामांकन की अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जायेगी।
केन्द्रीयकृत नामांकन होने से छात्रों को एक ही स्थल पर प्रमाण-पत्रों की जांच से लेकर नामांकन, छात्रावास व फी जमा करने की सुविधा रहेगी। जिससे छात्रों को यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा। पार्किंग शेड में ही पंजाब नेशनल बैंक की ओर से भी उसके कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। जिससे छात्र अपने शुल्क की राशि आसानी से वहीं जमा कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय के नवनामांकित होने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों की सुविधा को देखते हुए समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और पूसा रोड से विश्वविद्यालय तक आने-जाने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा छात्र व अभिभावक शुल्क जमा कर भोजन भी कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय में स्नातक (यूजी) कृषि, वानिकी, मा्स्यियकी, प्राकृतिक खेती, कृषि अभियंत्रण, सामुदायिक विज्ञान और बीटेक-बायोटेक्नोलॉजी की सीटों पर नामांकन होगा। विश्वविद्यालय में आईसीएआर के माध्यम से काउंसलिंग कराकर नामांकन लिया जाता है।