समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSRailway

छठ घाट के पास 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें, समस्तीपुर रेल मंडल में 100 से अधिक घाट चिन्हित

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : छठ पर किसी तरह की दुर्घटना नहीं हो, इसके लिए रेलवे ने सतर्कता को बढ़ा दिया है। ऐसे रेलवे ट्रैक, जो छठ घाट के पास से गुजरते हैं, या व्रती के आगमन की जगह है। ऐसे में इन स्थानों पर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेगी। कौशन पर ट्रेन चलायी जाएगी। इसके साथ ही यहां कर्मचारियों की भी तैनाती होगी जो दोनों पहर व्रतियों की आवाजाही की व्यवस्था को देखेंगे। इसके अलावा आरपीएफ और जीआरपी बल भी तैनात रहेंगे।

समस्तीपुर रेल मंडल में 100 से अधिक घाट चिन्हित किए गए हैं, जो रेलवे ट्रैक के पास है। ऐसे में इनकी सतर्कता और भी बेहतर रहेगी। वहीं स्टेशनों पर वाणिज्य कर्मचारी एवं टीटीई द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ समन्वय स्थापित कर सामान्य श्रेणी के कोच में चढ़ने-उतरने के साथ फुटओवर ब्रिज और कॉन्कोर्स होते हुए यात्रियों का कतारबद्ध आवागमन सुनिश्चित किए जाएंगे।

IMG 20241026 WA0019

IMG 20230604 105636 460

प्लेटफार्म और फुट ओवर ब्रिज से पार्सल और अन्य सामान हटाकर उन्हें यात्री आवागमन हेतु अवरोध मुक्त रखा जाएगा। स्टेशन के कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेंगे। जहां आरपीएफ के स्टाफ निगरानी रखेंगे। व्यवस्था के लिए राज्य से होमगार्ड के जवानों की मांग की गई हैं जिन्हें भीड़ नियंत्रण व्यवस्था में लगाया जाएगा। फायर ब्रिगेड की तैनाती भी प्रमुख स्टेशनों पर की जाएगी।

IMG 20240904 WA0139

बेहतर तथा त्वरित संचार के लिए आवश्यक अधिकारी तथा कर्मचारियों को वॉकी टॉकी भी प्रदान किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त वॉकी टॉकी का प्रावधान किया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित जिले के डॉक्टर्स के नाम तथा संपर्क नंबर भी स्टेशनों पर रखे जाएंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

Samastipur Town Adv

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150