National

इजराइली मशीन से बना देंगे 25 साल का जवान: पति-पत्नी ने बूढ़े लोगों से 35 करोड़ ठग लिए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ठगी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आमजन तो छोड़िये पुलिस भी हैरान हैं. यहां एक खूबसूरत यंग कपल ने लोगों को जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ से अधिक की ठगी को अंजाम दिया और फिर बोरिया विस्तार समेत कर फरार हो गए. पूरी कहानी बॉलीवुड फिल्म ‘बंटी और बबली’ से मिलती जुलती है. फिलहाल शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ कापुर के गोविंद नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है. दोनोंके विदेश भागने की आशंका को देखते हुए रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया जा रहा है.

दरअसल, तस्वीर में दिख रहे कपल का नाम राजीव दुबे और रश्मि दुबे हैं. दोनों पति-पत्नी हैं और कानपुर के स्वरुप नगर निवासी बताये जा रहे हैं. आरोप है कि दोनों ने साकेत नगर में एक भवन किराये पर लिया और रिवाइवल वर्ल्ड नाम से एक क्लिनिक खोला. दोनों ने बहुत ही शातिराना अंदाज से इस बात को प्रचारित किया कि इजराइल में एक मशीन बनाई गई है, जिसमें थेरेपी लेने से 65 साल का बुजुर्ग भी 25 साल का जवान हो जाएगा. इस मशीन को उन्होंने ‘टाइम मशीन’ का नाम बताकर खूब प्रचार प्रसार किया.

वीडियो दिखाकर लिया झांसे में

इसके बाद शुरू हुआ ठगी का खेल. लोगों को एक वीडियो दिखाकर बताया गया कि इजराइल में वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च किया, जिसमें 64 साल से अधिक उम्र के 35 लोगों को पांच दिन तक प्रेसराइज्ड चैंबर में ऑक्सीजन थेरेपी दी गई. तीन महीने बाद जो नतीजे चौंकाने वाले थे. सभी की उम्र 25 साल की हो गई. साथ ही एक मशीन को दिखाया गया जिसकी कीमत 25 करोड़ बताई गई. इस वीडियो को दिखाकर दोनों ने शहर के बुजुर्गों को फंसाया.

चैन सिस्टम से लोगों को जोड़ा

शिकायतकर्ता रेनू चंदेल का आरोप है कि राजीव और रश्मि ने दो स्कीम बताई पहली स्कीम 6 हजार रुपए की थी जिसमें 10 ऑक्सीजन बार, एक एचटी वाट, एक हाइड्रा दी जाएगी. दूसरी स्कीम 90 हजार रुपए की थी, 10 ऑक्सीजन बार, 60 एचटी वाट, 3 हाइड्रा. दोनों ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में इसकी डिमाडं इतनी बढ़ेगी की 90 हजार वाले स्कीम की कीमत 3 लाख से भी अधिक हो जाएगी. डिमांड इतनी बढ़ेगी कि लोग लाइन में लगे होंगे. साथ ही चैन सिस्टम के तहत अपने नीचे कस्टमर जोड़ने पर छोट और रिवॉर्ड भी मिलेगा. जवान होने के झांसे में आकर रेनू ने 150 लोगों को अपने अंडर जोड़ा और 6 हजार के हिसाब से 9 लाख दिए. साथ साढ़े तीन लाख बिज़नेस सेट उप के लिए दिया.

35 करोड़ से ज्यादा की ठगी

रेनू चंदेल का कहना है कि दोनों ने करीब 35 करोड़ से अधिक की ठगी की है और वे विदेश भागने की फिराक में हैं. दोनों ने अपना पासपोर्ट भी बनवा लिया है. अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस से कहा कि दोनों को विदेश भागने से रोका जाए. डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही रेड कार्नर नोटिस भी जारी करवाया जाएगा.

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौ’त

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ…

35 मिनट ago

रंगदारी नहीं देने पर युवक के सिर पर धारदार हथियार से वार कर बदमाशों ने किया घायल

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- रास्ते में घेर कर रंगदारी मांगने…

55 मिनट ago

सरायरंजन थाना परिसर में जनता दरबार के दौरान चार मामलों का हुआ निष्पादन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/सरायरंजन :- सरायरंजन थाना परिसर में शनिवार को…

1 घंटा ago

सत्याग्रह से नहीं, लोगों के हाथ में हथियार देख भागे अंग्रेज, बिहार के राज्यपाल आर्लेकर ने दिया बयान

अंग्रेजों ने भारत को सत्याग्रह की वजह से नहीं छोड़ा था, बल्कि जब उन्होंने देखा…

9 घंटे ago

यह विदाई नहीं बल्कि सम्मान समारोह है क्योंकि इन्होने लंबी अवधि तक अपनी सेवा छात्रों को दिया है : प्राचार्य

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  हाजीपुर. स्थानीय सत्येंद्र नारायण सिंह महाविद्यालय के श्यामा…

11 घंटे ago

समस्तीपुर जंक्शन पर शख्स के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर भी एक खरोंच तक नहीं आई

समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बिहार संपर्क क्रांति की चपेट में आने…

12 घंटे ago