कक्षा 1 की छात्रा से 7वीं के छात्र ने की छेड़खानी, स्कूल वालों पर लापरवाही का आरोप
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कक्षा 1 की छात्रा के साथ छेड़खानी हुई है। आश्चर्य की बात है कि यह गंदा काम 7वीं के छात्र ने की है। छेड़खानी का आरोप उसी स्कूल के छात्र पर है। स्कूल के शिक्षकों पर छात्रा के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन के मुताबिक, मामले की जानकारी मिलते ही वे लोग कल्याणपुर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने उनलोगों को पहले अस्पताल जाने की सलाह दी। देर रात तक परिजन थाने में ही रहे और फिर वे घर लौट गए। शनिवार यानी बीते दिन परिजन बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें महिला थाने जाने की सलाह दी गई। पूरा मामला समस्तीपुर के कल्याणपुर थाने के एक गांव का है।
दरअसल, परिजनों के अनुसार, शुक्रवार को छात्रा प्राइमरी स्कूल गई थी। बच्ची जब घर वापस आई तो मामले की जानकारी परिजनों को दी। थाने जाने से पहले परिजन स्कूल भी गए थे, लेकिन स्कूल में मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। शिक्षकों ने कहा कि हर एक बच्ची की जिम्मेदारी नहीं है, यहां 300 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। अब परिजन बच्ची को लेकर शिकायत के लिए महिला थाना पहुंचे हैं।