31 अक्तूबर तक हर हाल में ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों के आधार अपलोड करना अनिवार्य
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जिले में सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों का आधार बनवा कर उनके आकड़ें हर हाल में 31 अक्तूूबर तक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने के लिए शिक्षा विभाग ने डीईओ व डीपीओ एसएसए को निर्देश जारी किया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यह निर्देश जारी किया गया है।
पिछले पांच अक्टूबर तक के आंकड़े बताते जारी करते हुए डीपीओ एसएसए द्वारा बताया गया है कि जिले में कुल स्टूडेंट 890388 हैं। इसमें आधार वाले स्टूडेंट्स 765886 हैं। जबकि बिना आधार वाले स्टूडेंट 124502 हैं। सरकारी स्कूलों में आधार वाले स्टूडेंट 103655 हैं। जबकि निजी स्कूलों में बिना आधार वाले स्टूडेंट 20847 हैं। दोनों सरकारी व निजी स्कूलों को मिला कर बिना आधार वाले कुल स्टूडेंट 124502 हैं।