टीका लगने के आधे घंटे बाद ही 9 महीने के बच्चे की मौत, परिजनों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर किया हंगामा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत डढ़िया गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर BCH/DPT टीकाकरण अभियान के दौरान टीका लगाने के कुछ घंटों बाद ही एक बच्चे की मौत हो गयी। इससे बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंचे गांव के लोगों ने हंगामा किया। जिसकी जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराने के बाद बच्चे की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृत बच्चे की पहचान छतौना गांव निवासी सोनू दास के 9 महीने के पुत्र आशीष कुमार के रूप में पहचान हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि डढ़िया गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे से टीकाकरण हो रहा था। आशीष को चार टीके लगाये गये थे। बताया गया है कि बच्चे को आंगनबाड़ी केन्द्र में दस मिनट रखने के बाद मां उसे लेकर घर आ गयी। लेकिन उसके शरीर में हलचल नहीं देख रोते हुए पुन: आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंची। बच्चों को टीका लगा रही नर्स ने बच्चे को देखने के बाद मोरदीवा PHC अस्पताल को कॉल कर एम्बुलेंस मंगवायी। लेकिन तब तक बच्चे के मौत की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की आंगनबाड़ी केन्द्र पर भीड़ जुट गयी। जिससे हंगामा होने लगा। जिसकी जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा कर शांत किया।
इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नागमणि ने बताया कि डढ़िया में आंगनबाड़ी केंद्र पर 9 महीने के बच्चे की टीका लगने के बाद मौत हुई है। हालांकि मौत किस कारण से हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम करने के बाद विसरा को सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का कुछ स्पष्ट पता चल सकेगा।
वीडियो :