प्रखंडों के डाटा इंट्री ऑपरेटर नहीं मानते हैं समस्तीपुर शिक्षा विभाग के DPO का निर्देश, राज्य की नाराजगी के बाद सख्ती
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : जिले के प्रखंडों में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रारंभिक शिक्षा व सर्वशिक्षा के डीपीओ मानवेन्द्र कुमार राय के जारी निर्देश को नहीं मानते हैं। डीपीओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए डाटा इंट्री ऑपरेटरों को सेवा समाप्ति का नोटिस भेजा है। उन्होंने उन्हें दिए गए टास्क को तीन दिनों के अंदर पूरा करने अन्यथा सेवा समाप्ति की कार्रवाई झेलने को तैयार रहने की हिदायत दे दी है। नोटिस में डीपीओ ने उनसे कहा है कि उन्हें बार-बार निर्देश देने के बाद भी उन्होंने दिए गए टास्ट को अब तक पूरा नहीं कर विभागीय कार्य को पूरा करने में उनके द्वारा शिथिलता बरती जा रही है।
इसके कारण राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में उन्हें (डीपीओ को) असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। यह गंभीर स्थिति है। बता दें, कि जिले के सरकारी स्कूलों के नामांकित बच्चों के पिछले साल के आंकड़ों को विभाग के यू डायस प्लस 2024 पर अपडेट करना है। इसी कार्य को पूरा नहीं किया गया है। बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर कार्यालय के एमआईएस प्रभारी ने बताया कि इस कार्य की विभाग लगातार समीक्षा कर रहा है। हर समीक्षा बैठक में इस जिले की स्थिति पर विभाग नाराजगी व्यक्त करता रहा है। यह अत्यावश्यक कार्य में शामिल है। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर छात्र छात्राओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है।