समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में पिछले छह दिनों से खेले जा रहे हैं बिहार राज्य विद्यालय अंडर-14 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। फाइनल मैच में पिछले साल की विनर एकलव्य सेंटर बिहार ने सिवान की टीम को 50 – 37 से हराकर चमचमाती ट्राफी पर अपना दबदबा कायम रखा। इस फाइनल मुकाबले में एकलव्य ने मध्यांतर से पहले 6 बोनस अंक व 4 लूना अंक के सहारे कुल 29 अंक अर्जित किया. वही सिवान की टीम एक बोनस अंक एवं एक सुपर टेकर के बदौलत कुल 12 अंक अर्जित किया।
मध्यांतर के बाद खेले गए मैच में सिवान की टीम जहां बढ़त को बराबरी करने में लगी थी वही एकलव्य सेंटर की टीम बढ़त बनाती जा रही थी मध्यांतर के बाद के मैच में एकलव्य सेंटर ने 4 बोनस अंक व 2 लूना अंक के साथ 21 और अंक अर्जित कर मैच समापन तक कुल 50 अंक अर्जित कर लिए। वहीं सिवान की टीम मध्यांतर के बाद के मैच में 5 बोनस अंक 2 लूना अंक के सहारे 25 अंक ही जुटा पाई।
इस तरह सिवान की टीम अपने खाते में कल 37 अंक ही जोड़ सकी। परिणाम स्वरूप सिवान टीम को 37 के मुकाबले 50 अंक से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर बेगूसराय व पटना की टीम रही। जिन्हे सेमी फाइनल मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था।
मौके पर आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में जिला खेल पदाधिकारी आकाश एवं सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सोनाली ने संयुक्त रूप से विजेता, उपविजेता एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले टीमों के सभी खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र व चमचमाती ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
इससे पूर्व जिला खेल पदाधिकारी ने प्रतिनियुक्ति सभी चोच का संचालन करने वालेे तकनीकी पदाधिकारी नेशनल रेफरी राणा रंजीत सिंह, अरूण कुमार, गया के प्रिंस कुमार, बक्सर के जयशंकर चौधरी, पटना के अविनाश कुमार, दरभंगा की ज्योति कुमारी, बेगूसराय के नंदन कुमार एवं सहरसा के रविकुमार एवं जावेद सिद्दकी को एंव प्रतिनियुक्ति सभी सहायक व खेल शिक्षक शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुभीत कुमार सिंह व जितेंद्र कुमार एंव धन्यवाद ज्ञापन तकनीकी पदाधिकारी अरुण कुमार ने किया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…