समस्तीपुर: घर से विद्यालय के लिये निकली BPSC शिक्षिका हुई गायब, पिता ने पुलिस से लगायी मदद की गुहार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- घर से विद्यालय जाने को निकली एक शिक्षिका गायब हो गई। खोजबीन में जुटे स्वजनों ने अपहरण व हत्या की आशंका जताई है। समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठेकुनामठ निवासी 24 वर्षीय सुजाता चमन उर्फ खुशबू के पिता सत्यनारायण यादव ने रोसड़ा थाना में इससे संबंधित आवेदन दिया है।
उन्होंने अपनी पुत्री को कल्याणपुर प्रखंड की आदर्श मध्य विद्यालय जितवरिया की शिक्षिका बताते हुए कहा कि दुर्गा पूजा की छुट्टी के पश्चात विगत 13 अक्टूबर को अपने घर से विद्यालय जाने के लिए वह निकली थी। लेकिन तीन-चार घंटे बाद उससे संपर्क स्थापित करने पर उससे कोई संपर्क नहीं हो सका और उसका फोन भी स्विच ऑफ आने लगा।
उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका को लेकर पुलिस से मदद की गुहार लगायी है। उन्होंने बताया कि बीपीएससी टीआरई-2 में उनकी पुत्री का चयन शिक्षिका के रूप में हुआ है। सोशल मीडिया पर भी शिक्षिका की तस्वीर और डिटेल को शेयर किया गया है ताकि कोई भी जानकारी मिलने पर परिजनों को सूचित किया जा सके। वहीं शिक्षकों के वाटसएप ग्रुप में भी तस्वीर और डिटेल के साथ परिजन का फोन नंबर शेयर किया जा रहा है।