समस्तीपुर में ‘हर्ट टचिंग विथ ब्राइट बिगिनिंग’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- त्रिविक्रम इंपावरमेंट फाउंडेशन द्वारा हर्ट टचिंग विथ ब्राइट बिगिनिंग कार्यक्रम का आयोजन मोहनपुर रोड स्थित होली मिशन हाई स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की व्यायाम और अन्य शारीरिक गतिविधियाँ मानसिक चिंता के लक्षणों को कम कर सकती हैं और हमें बेहतर महसूस करा सकती हैं। दिन में कई बार छोटी-छोटी सैर करना तनाव को कम करने का एक शक्तिशाली साधन है।
समस्तीपुर शहर के होली मिशन हाई स्कूल में 'हर्ट टचिंग विथ ब्राइट बिगिनिंग' कार्यक्रम का किया गया आयोजन#Samastipur #HolyMissionSchool pic.twitter.com/GPkfE2Tb2p
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 4, 2024
कार्यक्रम की अध्यक्षता होली मिशन के निदेशक धर्मांश रंजन अंकुर ने किया। विषय प्रवेश एवं संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया। त्रिविक्रम इंपावरमेंट फाउंडेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर पूनम कुमारी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा की आज के दौड़ में युवा पीढ़ी जहां एक ओर डिजिटल दुनिया के जाल में फंस गए हैं। वही दूसरी ओर इसके कुप्रभाव से नैतिकता का पतन हुआ है।परिवार और समाज से बिल्कुल दूर हो गए हैं। जिसका परिणाम मानसिक तनाव और शारीरिक थकान है। इससे हम कैसे निकल सकते है इसके बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा सेवा संस्थान के संरक्षक केशव किशोर प्रसाद ने कार्यक्रम महत्वपूर्ण सहयोग किया।मौके पर त्रिविक्रम इंपावरमेंट फाउंडेशन की सदस्य ज्योति कुमारी सिंह मौजूद थी। आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल अमृत रंजन ने किया।