कल से समस्तीपुर में प्रसिद्ध कथावाचक श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज करेंगे श्रीमद भागवत कथा वाचन, तैयारी पूरी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- देश के प्रसिद्ध कथावाचक डॉ. अनुरुद्धाचार्य जी महाराज शनिवार की सुबह समस्तीपुर आ जाएंगे। सैकड़ों की संख्या में गाजे बाजे के साथ वाहनों का काफिला महाराज का भव्य स्वागत करने को तैयार है। आयोजक मंडल ने इसकी सारी तैयारी कर ली है। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी पूरी तैयारी की गई है।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार के अनुसार अनिरुद्धाचार्य जी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से पूरी तैयारी की गई है। खासकर सुरक्षात्मक दृष्टि से पूरी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। आवागमन को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए रूट चार्ट बनाकर काम किया जा रहा है। कथास्थल को जाने वाली कई रूट को वन वे भी किया गया है। वाहनों के प्रवेश के लिए और पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। प्रवेश और निकास द्वार अलग अलग है। पूरे कथास्थल को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। फायर ब्रिगेड एवं मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गई है। पेयजल और शौचालय की भी पूरी व्यवस्था है।
यहां बताते चलें कि समस्तीपुर के सरायरंजन प्रखंड स्थित उदयपुर गांव में नवरात्रि के अवसर पर शनिवार से श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर कथावाचक डॉ अनिरुद्धाचार्य जी महाराज कथा वाचन करेंगे। जिससे 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक समस्तीपुर वासियों को अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का सानिध्य और कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त होगा।
उदयपुर निवासी मुकुंद झा एवं उनके युवा समाजसेवी पुत्र अमन झा के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा रहा है। इस आयोजन को लेकर आसपास के दर्जनों गांवों में उत्सवी माहौल बना हुआ है। श्रीमद्भागवत कथा को लेकर सिर्फ उदयपुर ही नहीं पूरा सरायरंजन प्रखंड सजधज कर तैयार हो गया है। उदयपुर से जुड़ने वली हर चौक-चौराहे पर तोरणद्वार बनाया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार से शुरू हो रहे श्रीमद भागवत कथा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने वाला है। कहा जा रहा है कि एक लाख से अधिक श्रद्धालु कथा श्रवण को पहुंचेंगे।