हलई में पंचायत समिति सदस्य पर फायरिंग, भागकर बचायी अपनी जान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/हलई :- समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत केशो नारायणपुर पंचायत में बुधवार की शाम पंचायत समिति सदस्य रजनीश कुमार पर फायरिंग की गई। इस दौरान वे बाल-बाल बच गये। हालांकि जान बचाकर भागने के क्रम में वे गिरकर घाायल हो गये। पंचायत समिति सदस्य ने इसकी सूचना मोरवा बीडीओ एवं हलई थाना को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
घायल पंचायत समिति सदस्य ने बताय कि पंचायत के गौरीशंकर स्थान में मनरेगा योजना का काम एक स्थानीय व्यक्ति को दिया गया था। वहीं मंदिर में योजना का काम चल रहा था। इसी दौरान एक स्थानीय व्यक्ति वहां पहुंचकर काम नहीं होने देने की धमकी देने लगा। साथ ही गाली-गलौज करते हुए पिस्टल निकाल फायरिंग शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने घायल पंचायत समिति सदस्य को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। हालांकि पुलिस छानबीन शुरू कर दी है।