शहर के कृष्णापुरी इलाके में मौसमी की मौत मामले में पिता ने उसके दोस्त हर्षवर्धन पर करायी ह’त्या की प्राथमिकी दर्ज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना के कृष्णापुरी में पंखे से लटकी अवस्था में छात्रा की मिली लाश मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस संबंध में मृतका मौसमी कुमारी के पिता ने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में मृतका के पिता ने मौसमी के साथ पढ़ने वाले छात्र पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।
आवेदन में उजियारपुर थाना के महथी गांव निवासी मनोज कुमार ने कहा है कि उनकी बेटी मौसमी कुमारी और अंजलि कुमारी समस्तीपुर में किराये के मकान में रहकर पढ़ती थी। साथ पढ़ने वाला छात्र हर्षवर्द्धन मौसमी को परेशान करता था। कोचिंग खत्म होने के बाद आने-जाने के क्रम में भी छेड़ता था। उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी ने हाल ही में स्कॉलरशिप के पैसे से एक मोबाइल खरीदा था। 2 अक्टूबर की रात बेटी ने बताया कि हर्षवर्द्धन उसे परेशान करता है। जिस पर उसकी मां ने उसे समझाया और कहा कि अब परेशान करेगा तो उसके घर वालों से शिकायत करेंगे।
उसके बाद तीन अक्टूबर को मौसमी ने मां को कॉल किया। लेकिन वह सिर्फ मम्मी-मम्मी बोल रही थी। उसकी आवाज भसी-घिघियाने वाली थी। उस समय उसकी बड़ी बहन अंजलि पढ़ने गयी थी। वह दोपहर में आयी तो मौसमी को विस्तर पर पड़ा देख और उसके गले के चारों तरफ रस्सी का घेरा था। वहीं बाहर में हर्षवर्द्धन व उसकी मां थी। बाद में आसपास के लोगों ने बताया कि हर्षववर्द्धन सुबह आठ बजे सुबह से ही वहां मंडरा रहा था।
उन्होंने कहा है कि मकान मालिक के घर में सीसीटीवी लगा हुआ है जिसकी जांच से सही जानकारी होगी। इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतका के पिता के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद ही मामला स्पस्ट हो सकेगा।