समस्तीपुर नगर निगम द्वारा आयोजित मैत्री मैच में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रोटरी क्लब को 6 विकेटों से हराया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- स्वच्छता अभियान पखवाड़ा के तहत शहर के पटेल मैदान में नगर निगम समस्तीपुर के बैनर तले चैंबर ऑफ कॉमर्स और रोटरी क्लब के बीच मैत्री मैच सोमवार खेला गया। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रोटरी क्लब को 6 विकेट से हराया। मैच का उद्घाटन नगर आयुक्त केडी प्रौज्जवल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खेले गए निर्धारित 10 ओवर के मैच में रोटरी क्लब ने अजीत पाल 33 एवं गिरिधर के 15 रनों के बदौलत 4 विकेट पर 89 रनों का संघर्षपुर्ण स्कोर खड़ा किया।
स्वच्छता अभियान पखवाड़ा के तहत शहर के पटेल मैदान में नगर निगम समस्तीपुर के बैनर तले चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और रोटरी क्लब के बीच मैत्री मैच सोमवार खेला गया। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रोटरी क्लब को 6 विकेट से हराया।#Samastipur #NagarNigam pic.twitter.com/0mZK1J7CpB
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 1, 2024
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अरशद, साजन, अमर एवं संदीप न क्रमश: 1-1 विकेट प्राप्त किया। 89 रनों के जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम अमर 27, निखिल 25 एवं राकेश कुमार छोटू के 14 रनों के बदौलत 9.1 ओवर में 4 विकेट पर 90 रन बनाकर मैच जीत लिया। रोटरी क्लब के गिरिधर, आकिब व राहुल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। इस मैच में राजेश कुमार अकेला एवं सुभीत कुमार सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महापौर अनीता राम व नगर आयुक्त के डी प्रज्वल ने विजेता एवं उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की।