दिवाली पर घर आने वालों के लिए गुड न्यूज, नागपुर और समस्तीपुर के बीच 3-3 ट्रिप वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे विभिन्न राज्यों के लिए के लिए 100 से अधिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें 2315 फेरें लगाएंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक कुल 2315 फेरों के साथ 106 विशेष ट्रेनें चलाई जानी हैं। ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर आदि राज्यों के लिए चलाई जाएंगी।
पश्चिम रेलवे की ओर से मुंबई से देश के विभिन्न शहरों के लिए 14 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इतना ही नहीं सूरत/उधना, वापी, वलसाड से 14 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं 21 जोड़ी ट्रेनें सूरत/उधना या भेस्तान से गुजर रही हैं। इसी प्रकार, गुजरात के अन्य स्टेशनों जैसे वापी, वलसाड, वडोदरा, अहमदाबाद, साबरमती, हापा, ओखा, राजकोट, भावनगर टर्मिनस के लिए चलाई जा रही हैं।
इंदौर, डॉ. अंबेडकर नगर, उज्जैन से भी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे इस साल पहली अक्टूबर से 30 नवंबर तक यात्रियों की सुविधा के लिए 6556 विशेष ट्रेनें चलाने के लिए तैयार है। त्योहारों के दौरान हर साल विशेष ट्रेनें चलाई जाती हैं। इस साल ट्रेनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। पश्चिम रेलवे 106 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेने चला रहा है, जो 2315 फेरे लगाएंगी।
उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के मौके पर देश भर में लाखों लोग यात्रा करते हैं। यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाने के लिए रेलवे ने इस साल बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। अगले दो महीनों में ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी। पिछले साल भारतीय रेल ने कुल 4429 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं। इससे लाखों यात्रियों को फायदा मिला था।
रेलवे ने नागपुर और बिहार के समस्तीपुर स्टेशनों के बीच 3-3 ट्रिप वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के इटारसी और भोपाल स्टेशनों पर हाल्ट लेकर अपने गन्तव्य को जाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन नंबर 01207 और 01208 नागपुर – समस्तीपुर – नागपुर के बीच 3-3 ट्रिप करेगी।
ट्रेन नंबर 01207 नागपुर – समस्तीपुर वीकली स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर बुधवार को नागपुर स्टेशन से 10.40 बजे प्रस्थान कर 17.40 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 21.30 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 01208 समस्तीपुर-नागपुर वीकली स्पेशल 31 अक्टूबर से 14 नवबंर तक हर गुरुवार को समस्तीपुर स्टेशन से 23.45 बजे चल कर दूसरे दिन 23.50 बजे भोपाल और अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 07.00 बजे नागपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में दो थर्ड एसी, 8 स्लीपर, 6 जनरल और 2 एसएलआरडी समेत कुल 18 कोच होंगे। रास्ते में ट्रेन दोनों दिशाओं में नागपुर, बैतूल, इटारसी, भोपाल जंक्शन, लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, कानपूर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी जंक्शन, गोंडा जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।