कहते हैं कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता, जो जितना छिपाने की कोशिश करता है वह उतना ही बाहर आता है. ऐसा ही एक मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से आया है. जहां रेलवे में नौकरी लगने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका से अचानक अपना रिश्ता खत्म कर लिया. लेकिन फिर प्रेमिका ने ऐसा चक्कर चलाया कि प्रेमी को न सिर्फ शादी करनी पड़ी. बल्कि लोगों के सामने उसे अपनी पत्नी को भविष्य में किसी भी तरह के हिंसा का सामना नहीं करना पड़ेगा इस बात की भी गारंटी देने पड़ी.
समस्तीपुर जिले की दरवा गांव की रहने वाली रोशनी कुमारी ने बताया कि उसका ताजपुर प्रखंड के रहने वाले प्रमोद कुमार साहनी के साथ पिछले दो साल से प्रेम संबंध था. वह एक दूसरे से कई बार मिलते रहे. इसी बीच प्रमोद की रेलवे में सरकारी नौकरी लग गई, नौकरी मिलते ही प्रमोद की सोच बदल गई. वह अब शादी करने से बचने लगा और दहेज की मांग करने लगा.
बार-बार मनाने और समझाने पर भी जब प्रेमी बिना दहेज शादी के लिए शादी के लिए नहीं माना तो प्रेमिका ने उसे मिलने के बहाने विद्यापति धाम मंदिर बुलाया. यहां रोशनी ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया. इस बीच, प्रमोद भागने की कोशिश करने लगा, जिससे मंदिर परिसर में भीड़ जुटने लगी. भीड़ को देखकर मामला गरमाने लगा और फिर परिवार के सदस्यों को सूचना दी गई. परिवार और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में अंततः दोनों ने शादी की.
प्रेमी प्रमोद कुमार साहनी ने कहा कि उन्हें झूठ बोलकर यहां बुलाया गया था. रोशनी से उनका कोई खास रिश्ता नहीं था, बल्कि वे सिर्फ रिश्तेदार हैं. प्रमोद ने 2 साल के रिश्ते की बात को खारिज करते हुए कहा कि लड़की झूठ बोल रही है और उनके बीच ऐसा कुछ नहीं था. वहीं लड़की द्वारा दहेज को लेकर शादी नहीं करने के आरोप को भी प्रमोद ने खारिज कर दिया और कहा कि वैसा कुछ नहीं था. मैं इनसे शादी करने का पहले से कोई प्लान नहीं किया था और अच्छी तरह से उनके बारे में मैं कुछ जानता भी नहीं था.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…