समस्तीपुर: पिता के सामने बूढ़ी गंडक नदी में डूबा किशोर, बढ़े जलस्तर के कारण चाहकर भी कोई नहीं बचा सका
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- रोसड़ा शहर के बूढ़ी गंडक नदी के सीढ़ी घाट पर शनिवार को नहाने के दौरान एक दस वर्षीय किशोर डूबने के बाद लापता हो गया। एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल पाया था। लापता किशोर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी मंगल महतो का पुत्र मुन्ना कुमार (10) बताया गया है। सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस व अंचल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए एडीआरएफ टीम को बुलाया। एसडीआरएफ ने घंटों तक नदी में बालक की खोज की, लेकिन डूबे किशोर का कोई पता नहीं चल सका।
एसडीआरएफ का कहना था कि नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है और पानी का बहाव भी तेज है, जिससे बहाव के साथ दूर निकल जाने की भी आशंका है। मिली जानकारी के मुताबिक किशोर अपने पिता मंगल महतो के साथ नदी में नहाने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि मंगल ने पहले अपने पुत्र को नहला कर सीढ़ी पर खड़ा कर दिया। उसके बाद अपने नहाने गया। इसी दौरान मुन्ना ने नदी में छलांग लगा दिया।
नदी में नहा पिता जब तक बेटे को बचाने के लिए दौड़ता तब तक वह गहरे पानी में जा चुका था। मंगल के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे, पर नदी का बढ़ा जलस्तर देख पानी मे उतरने की किसी ने हिम्मत नहीं की। बता दें कि सीढ़ी घाट पर बना सीढ़ी का आधा से अधिक हिस्सा पानी में डूब चुका था। उधर, मुन्ना के डूबने की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।