समस्तीपुर :- जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों का आधार बनाने व आधार अपडेड करने में यह जिला काफी पीछे है। इन सरकारी स्कूलों में एक लाख से अधिक बच्चों का आधार अभी तक नहीं बना है व आधार अपडेट नहीं है। यानि, अपडेट नहीं रहने की वजह से साइट पर आधार न को डाल कर लॉगइन करने पर ये मिसमैस हो जा रहे हैं।
हद तो यह है कि महीनों पहले तत्कालीन डीएम योगेंद्र सिंह के निर्देश पर डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने सभी बीईओ समेत अन्य को निर्देश जारी किया था, कि हर दिन कम से कम 50 बच्चों का आधार बनाना है व अपडेट भी करना है। लेकिन, इस निर्देश को अमल में अभी तक नहीं लाया गया।
बीईओ की भी इस कार्य के अनुश्रवण में लापरवाही सामने आ रही है। जिनको आधार बनाने व बनवाने की जवाबदेही दी गई थी, उनका बहाना अब सामने आ रहा है, कि बच्चे स्कूल में आधार बनवाने व अपडेट कराने आते ही नहीं हैं। इस पर डीईओ ने कार्रवाई की चेतावनी जारी कर दी है। सभी बीईओ, बीपीएम, लेखा सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर व डाटा एंट्री ऑपरेटर को निर्देश दिया गया है कि वे अपने प्रखंड अंतर्गत जिन विद्यालयों के विद्यार्थियों का आधार नहीं है या मिसमैच है, उनका आधार बनाने एवं अपडेशन से संबंधित आधार केंद्र पर भेज कर बनवाना सुनिश्चित करें। जिस आधार केंद्र पर 50 से कम आधार बनेगा, संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों का लगभग 1 लाख तीन हजार से अधिक बच्चों का आधार नहीं है या मिसमैच है। उक्त सभी विद्यार्थियों का आधार बनाकर एक सप्ताह के अंदर ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने से संबंधित निर्देश जिला को राज्य परियोजना निदेशक द्वारा दिया गया है। जिसका कड़ाई से अनुपालन करने को कहा गया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…