शराब की डिलीवरी देने जा रहे दो तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ नगर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के माधुरी चौक के पास नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब को ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे दो तस्करों को तीन झोला में रखे लगभग दो सौ बोतल शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। तस्करों द्वारा बताया गया है कि ट्रेन से शराब की खेप उतारने के बाद दोनों युवक शराब लेकर किसी शादी समारोह में पहुंचाने के लिये खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान मधुबनी जिले के अंधराठी थाना क्षेत्र के गरौली निवासी विकास आर्यन और बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गढहरा किऊल के रहने वाले अमन कुमार के रूप में की गई है। नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर माधुरी चौक के पास पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है।