समस्तीपुर/सिंघिया : समस्तीपुर में एक युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का वीडियो सामनें आया है। मामला समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार मोबाइल चोरी के आरोप में उसकी पिटाई की गई है। उसकी पिटाई के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर सिंघिया थाना क्षेत्र के दूधपूरा गाछी में युवक की पिटाई की गई है। पीड़ित युवक सिंघिया थाना क्षेत्र के अगरौल गांव का सिद्धार्थ कुमार उर्फ गिल्टा है।
घटना को लेकर बताया गया है कि गुरुवार को सोनू कुमार नामक युवक का मोबाइल गायब हो गया था। सीमावर्ती अगरौल गांव के सिद्धार्थ कुमार का पहले से सोनू के घर पर आना-जाना था। उस पर इन लोगों ने शक जाहिर किया। अगरौल पहुंचकर सिद्धार्थ को लोगों ने पकड़ लिया। पेड़ से बांध कर इसकी पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान कुछ ग्रामीणों ने मारपीट का वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इधर सोनू को शक था कि सिद्धार्थ ने ही उसकी मोबाइल की चोरी की है। वहीं पीड़ित सिद्धार्थ का कहना है कि उसने मोबाइल की चोरी नहीं की है। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने सिद्धार्थ को वहां से छुड़ा कर उसके परिजनों को सौंप दिया। उधर वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में सिंघिया थाने की पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली। वहीं दो आरोपी को गिरफ्तारी कर जेल भी भेज दिया गया है। गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान सोनू और मो. गुलाब के रूप में की गई है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…