समस्तीपुर : दुर्गापूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने सोमवार को शहर के सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस मौके पर नगर व मुफस्सिल थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। एसपी ने बारी-बारी से सभी पूजा कमिटियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी व जरूरी जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा के आयोजन का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को भी निर्देश दिए।
इसके अलावा पुलिसकर्मियों को पूजा के दौरान अलर्ट रहने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। एसपी अशोक मिश्रा ने कहा की पूजा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर अपराधी पॉकेटमारी व अन्य अपराध की घटना को अंजाम देते हैं। साथ ही चोरी की घटनाएं भी रात में बढ़ जाती हैं। ऐसे में अपराध की रोकथाम के लिए पुलिसकर्मियों को भी विशेष दिशा निर्देश दिए गए। वहीं सभी पूजा पंडालों के पास अतिरिक्त महिला सुरक्षाबल की तैनाती करने का भी उन्होंने निर्देश दिया।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने सोमवार को बैंक शाखाओं का खुद ही निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी, डीवीआर, सायरन, सुरक्षा गार्ड समेत सुरक्षा से जुड़े अन्य बिंदुओं की जांच की। उन्होंने सुरक्षात्मक उपायों की स्थिति चेक की। वहीं बैंक अफसरों को सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। लोगों के आवागमन पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी सड़क की ओर लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान मिली खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं शहर के विभिन्न ज्वेलरी शॉप भी पहुंचकर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की व आवश्यक निर्देश दिये।
भारत नेपाल बार्डर पर इंसानी बाल की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी हुई है.…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हसनपुर :- हसनपुर के दूधपुरा बाजार स्थित प्राची…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और…
बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि…
तस्वीर : फाइल समस्तीपुर/हसनपुर :- हसनपुर की प्रियांशु कुमारी का चयन एसजीएफआई विद्यालय स्तरीय खेल…
बिहार के कटिहार से एक युवक साढ़े पांच साल पहले ड्यूटी करने के लिए घर…