समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड में फल, श्रृंगार व कपड़े दुकान में देर रात लगी आग
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के ताजपुर रोड स्थित पीर स्थान के पास बुधवार रात हुई अगलगी की घटना में एक कपड़ा दुकान समेत पांच दुकानें जलकर राख हो गई। जली दुकानों में फल, कपड़ा, श्रृंगार की दुकान के अलावा होटल भी शामिल है। इस घटना में करीब 10 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के दौरान आग बुझाने के प्रयास में एक फल दुकानदार झुलस गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची अग्नि शमन की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक सभी दुकानें जल गई थी।
इस घटना में फल दुकानदार दिलीप शाह के अलावा धर्मशिला देवी की श्रृंगार दुकान, सोनू कुमार का फल दुकान, मुकेश कुमार और किशन कुमार की कपड़े की दुकान और सोनू कुमार की चाय नाश्ते की दुकान पूरी तरह से जल गई।
घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार दिलीप शाह ने बताया कि बीते बुधवार की देर रात करीब 2 बजे उन्हें अचानक गर्म सा महसूस हुआ जब उसकी नींद खुली तो उसकी दुकान धूं-धूं कर जल रही थी। वह किसी तरह दुकान से बाहर भागा। दुर्गा पूजा को लेकर एक दिन पहले करीब ढाई लाख रूपए मूल्य का फल मंगाया था। उसे बाहर निकलने का प्रयास करने लगा। जिसमें वह झुलस गया और बेहोश होकर गिर गया। जब उसे होश आया तो तब तक पूरा दुकान जल चुका था।
महिला दुकानदार धर्मशिला देवी ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर उसने स्टॉक मंगाया था। जब सुबह 9 बजे दुकान खोलने के लिए पहुंची तो सारा सामान जला हुआ था । उसे घटना की जानकारी दुकान आने के बाद मिली। दुकान में आग किस कारण से लगी है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। आगे बताया कि माना जा रहा है कि आग होटल दुकान से लगी थी। जो धीरे-धीरे आसपास के दुकानों को अपने आगोश में ले ली। उधर दुकानदारों द्वारा घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को भी दी गई।