समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ शुरू की पदयात्रा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम ने की। स्मार्ट मीटर के खिलाफ जिले में जागरूकता अभियान का प्रारंभ किया गया। प्रभारी आनंद माधव ने कहा कि स्मार्ट मीटर सरकार का एक नई लूट नीति है। जिसके अंतर्गत आम जनता के जेबों पर डाका डाला गया है। यह अभियान जिले से प्रारंभ होकर हर प्रखंड हर पंचायत तक पहुंचेगी। कांग्रेस इस आंदोलन को तब तक जारी रखेगी जब तक स्मार्ट मीटर को वापस नहीं लिया जाता है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनहित में इस जन विरोधी फरमान को सरकार को वापस लेना पड़ेगा।
सभा के उपरांत जन जागरण अभियान के लिए पदयात्रा का आयोजन किया गया जो ज़िला कार्यालय से निकल कर विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद भगत सिंह स्मारक पर समाप्त हुआ। मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि सिद्धार्थ क्षत्रिय, देवेंद्र नारायण झा, विजय शंकर शर्मा, रंजन कुमार शर्मा, सरोज कुमार सिंह, मिथिलेश पोद्दार, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार राय, भुवनेश्वर राम, महासचिव सतीशचन्द्र चौधरी, लाल नारायण ठाकुर, ठाकुर मनोज भारद्वाज, समौली झा, उपेंद्रनाथ तिवारी, प्रमोद कुमार अधिवक्ता, प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह, उमेश चंद्र कुंवर, अब्दुल मलिक, सुरेश महतो, आशुतोष कुमार, पार्थेश्वर सिंह आदि मौजूद थे।