विद्यापतिनगर में हुए मिलन समारोह के दौरान मंत्री विजय चौधरी ने दर्जनों लोगों को दिलाई JDU की सदस्यता
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर : राज्य सरकार विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है। न्याय के साथ हर गांव,टोले में हर समुदाय व हर तबके का विकास हो रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंच रहा है। गरीब के झोपड़ी तक विकास की रौशनी देखने को मिल रही है। उक्त बातें बिहार सरकार के जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को सिमरी पंचायत में आयोजित जदयू के मिलन समारोह के दौरान कहीं।
उन्होंने विभिन्न दलों से आएं पांच दर्जन लोगों को जदयू में शामिल होने पर सभी को माला पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि इन लोगों के जदयू में शामिल होने से पार्टी संगठन को काफी मजबूती मिलेगी। समारोह की अध्यक्षता राम उदगार महतो ने की। संचालन पूर्व उप प्रमुख रंजीत कुमार राय ने किया।
मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए हर क्षेत्र में अभूतपूर्व काम कर रही हैं। चाहे सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल व्यवस्था, शिक्षा या फिर अपराध नियंत्रण का मामला हो। कहा कि जनता का भरोसा आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर है। मंत्री का स्वागत पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अनिल राय ने पाग, चादर, माल्यार्पण व बुके भेंट कर किया।
मौके पर प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह, वरीय जदयू नेता हरिश्चंद्र पोद्दार,जिला पार्षद अरुण कुमार सिंह, युवा जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, यूथ बिग्रेड के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला,दिनेश राय, रितेश सिंह, कामेश्वर ठाकुर, साधुशरण साह, प्रमोद राय,अनिल राय, ई.आदिल ईमाम, गोपाल यादव आदि मौजूद रहे।