12 NCC कैडेटों का समस्तीपुर में हुआ स्वागत, पर्यावरण जागरूकता साइक्लोथन के तहत निकले हैं साइकिल यात्रा पर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- एनसीसी की 76वीं वर्षगांठ पर एनसीसी समूह मुख्यालय मुजफ्फरपुर के 12 कैडेटों की साइकिल यात्रा शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंची। पर्यावरण जागरूकता साइक्लोथन के तहत निकले साइकिल यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। इन कैडेटों ने 20 नवम्बर को मधुबनी से अपनी यात्रा शुरू की थी। पहला पड़ाव दरभंगा में था। इस दौरान 12 बिहार बटालियन के कैडेटें ने पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।
इस दौरान कैडेटों ने अपनी यात्रा का अनुभव भी साझा किया। उसके बाद सभी हाजीपुर के लिए निकल गये। इस अवसर पर 12 बिहार बटालियन के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल रविन्द्र रावत व समस्तीपुर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ मीना प्रसाद प्रमुख रूप से एपस्थित थीं। उन्होंने सभी कैडेट्स को शुभकामनाएं दीं। मंच संचालन एनसीसी पदाधिकारी ले. डॉ. राहुल मनहर ने किया।
इस अवसर पर 12 बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर कृष्ण बहादुर थापा, सुबेदार हरेंद्र सिंह, सुबेदार भीम सरुर, सुबेदार अजय, हवालदार रुद्र, हवालदार रूपेश, हवालदार जितेंद्र, हवालदार देवेंद्र, हवालदार रोहित, भीम छेत्री, जगदीश, कमल राणा, मुकेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।