समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSRailway

दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु के लिए समस्तीपुर रेल मंडल कई ट्रेनें, स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग जान लीजिए…

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- छठ पूजा बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू सहित देश के सभी प्रमुख स्टेशनों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इनमें से कई ट्रेनें समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशन से भी खुल रही हैं। रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार, रानी कमलापति साबरमती की ओर 01664 सहरसा-रानी कमलापति स्पेशल 31 दिसम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 18.30 बजे खुलेगी। वहीं 09422 सीतामढ़ी-साबरमती़ स्पेशल 02 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार को सीतामढ़ी से 16.00 बजे खुलेगी।

इसी तरह अहमदाबाद, उधना की ओर जाने के लिए 09414 बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल 14 दिसम्बर को बरौनी से 06.00 बजे, 09068 बरौनी-उधना स्पेशल 29 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 23.45 बजे, 09034 बरौनी-उधना स्पेशल 01 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को बरौनी से 09.25 बजे खुलेगी। नई दिल्ली की ओर जाने के लिए 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे, 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 30 नवम्बर तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे खुलेगी।

IMG 20241026 WA0019

IMG 20230604 105636 460

04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 29 नवम्बर तक मंगलवार एवं शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे, 04061 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल 25 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 08.00 बजे, 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल 29 नवम्बर तक प्रत्येक गुरूवार एवं शनिवार को सीतामढ़ी से 18.00 बजे, 04031 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल 01 दिसम्बर तक गुरूवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह के 5 दिन सहरसा से 13.00 बजे, 03188 जयनगर-सियालदह स्पेशल 01 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को जयनगर से 15.25 बजे खुलेगी।

IMG 20240904 WA0139

वहीं 04059 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 30 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को जयनगर से 17.00 बजे, 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 30 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दरभंगा से 18.00 बजे, 02261 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 27 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को दरभंगा से 23.20 बजे खुलेगी। मुंबई, पूणे की ओर जाने के लिए 05289 मुजफ्फरपुर-पूणे स्पेशल 28 दिसम्बर तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 21.15 बजे, 05557।रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल 28 दिसम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 19.15 बजे, 05585 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल 31 जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलेगी। 01208 समस्तीपुर-नागपुर स्पेशल 21 नवम्बर तक गुरूवार को समस्तीपुर से 10.10 बजे खुलेगी।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

सिकंदराबाद, यशवंतपुर, कायंबटूर की ओर जाने के लिए 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 02 जनवरी तक प्रत्येक गुरूवार को रक्सौल से 03.15 बजे, 06230 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल 16 नबम्बर को मुजफ्फरपुर से 10.45 बजे और 05293।मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल 31 दिसम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर से 10.45 बजे खुलेगी।

Samastipur Town Adv

हावड़ा, फिरोजपुर कैंट, कोटा आदि की ओर जाने के लिए 03046 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल 26 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 16.55 बजे, 03301 जयनगर-धनबाद स्पेशल 01 दिसम्बर तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को जयनगर से 11.30 बजे, 05565 सहरसा-सरहिंद स्पेशल 26 दिसम्बर तक प्रत्येक गुरूवार को सहरसा से 19.30 बजे, 05535 दरभंगा-दौरई (अजमेर) स्पेशल 28 दिसम्बर तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से 13.15 बजे, 04005 जयनगर-दिल्ली स्पेशल 01 फिसम्बर तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को जयनगर से 01.30 बजे, 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल 30 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को बरौनी से 09.30 बजे खुलेगी।

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150