समस्तीपुर: दोस्त के बारात में जाने के लिये नया कपड़ा लेने बाजार जाने के दौरान बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौ’त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया-ताजपुर मुख्य पथ पर जितवारपुर कुम्हिरा गांव के बजरंग चौक के निकट बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। उसकी पहचान जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत के वार्ड संख्या-12 निवासी विद्यानंद राय के पुत्र राहुल कुमार राय (25 वर्ष) के रूप में हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त युवक गांव में दोस्त की शादी में आया था, बारात जाने के लिए कपड़ा लाने बाजार गया था। इसी दौरान उक्त जगह पर किसी वाहन से ठोकर लग गई, जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। युवक की मौत की सूचना सुनते हीं परिजनों एवं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। वहीं, शादी का माहौल गमगीन हो गया। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार शुरू हो गया। युवक के मौत की सूचना पर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लग गया। राहुल तीन बहन एक भाई था। अपने परिवार का भरण-पोषण राहुल दिल्ली में प्राइवेट जॉब करके करता था।