DM ने समस्तीपुर में ईट-भट्टा के लाइसेंस निर्गत करने से संबंधित मांगी रिपोर्ट
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी थानों में सीसीटीवी अधिष्ठापन, खनन टास्क फोर्स सड़क सुरक्षा समिति, विधि व्यवस्था, भूमि विवाद की समीक्षा तथा भू-समाधान पोर्टल पर प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। थानों में सीसीटीवी स्थापना के संबंध में मुसरीघरारी एवं मथुरापुर से प्रतिवेदन अप्राप्त था जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर की गई।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि थानों में विजिट कर सीसीटीवी का डिस्प्ले काम कर रहा है अथवा नहीं तथा कैमरे सही जगह पर लगे हैं कि नहीं जिससे फुटेज प्रभावित न हो अर्थात रास्ते में उनके सामने पेड़ खंबा या कोई ऐसा रूकावट ना हो जिससे की रिकॉर्डिंग प्रभावित ना हो सके।
खनन की समीक्षा के क्रम में जिलाधकारी द्वारा वाहनों के राजसात की स्थिति के विषय में खनिज विकास पदाधिकारी से पृच्छा की गई। उनके द्वारा बताया गया कुल 19 वाहन के विरुद्ध 10 वाहनों को नोटिस निर्गत किया गया है। शेष वाहनों का डिटेल्स जिला परिवहन कार्यालय से मांगा गया है इसके प्राप्त होते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा पूछा गया है ईट-भट्टा का लाइसेंस निर्गत कितना किया गया है। इस संबंध में एक रिपोर्ट खनन पदाधिकारी सबमिट करेंगेे। साथ ही अवैध स्टॉक पर के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि ओभर लोडिंग के मामले में काफी कमी आई है अत्यधिक फाइन लगाने के कारण ऐसे मामले में कमी आई है। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया सभी संबंधित स्टेकहोल्डर से संबंध स्थापित कर रॉयल्टी प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे तथा जिन विभागों ने अभी तक कुछ भी रॉयल्टी नहीं दिया है वैसे सभी भागों को जिलाधिकारी के स्तर से पत्र देंगे।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पदाधिकारी दलसिंहसराय मंडी बाजार में रोड के किनारे खड़ी गाड़ियों को हटाना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी व सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि भू-समाधान पोर्टल पर अपलोडिंग की समीक्षा करें अन्यथा जबावदेही तय की जाएगी।
इसके साथ ही ई-मापी के मामले में विभूतिपुर, खानपुर, मोहनपुर, मोहिद्दीननगर, सरायरंजन, मोरवा जीरो अपलोडिंग होने के कारण डीआईओ को निर्देश दिया गया मीटिंग से पूर्व कितने सीओ ने स्वयं लाॅगिन को एक्सेस किया है इसे संबंधित रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा ब्लैक स्पॉट तथा ऐसे प्लेस यहां दुर्घटना होते हैं उनकी सूची बनाकर टीम के माध्यम से वेरीफाई करने हेतु MVI को समस्तीपुर निर्देश दिया दिया गया।