समस्तीपुर: युवती की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डाला, FIR दर्ज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की आपत्तिजनक फोटो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर डाल दी है। इस संबंध में युवती की विधवा मां ने मथुरापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन में युवती की मां ने कहा है कि उसकी बेटी का कुछ दिन पूर्व एक लड़की से झगड़़ा हुआ था।
जिसका बदला लेने के लिए उक्त युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी पुत्री की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के साथ रिश्तेदारों को भेज रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर दारोगा सुप्रिया आर्या को जांच करने का निर्देश दिया गया है।