समस्तीपुर: पैक्स चुनाव के रंजिश में फायरिंग, पिस्टल के बट से एक को किया जख्मी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोरवा :- मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना अंतर्गत मोरवा दक्षिणी पंचायत में पैक्स चुनाव के बाद दो उम्मीदवार व उनके समर्थकों में तनाव कायम है। मतदान बाद मंगलवार रात एक उम्मीदवार व उसके समर्थकों ने वोट नहीं देने वाले मतदाताओं के साथ गाली गलौज करने के साथ फायरिंग की। हालांकि किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन पिस्टल की बट से हुए हमले में एक व्यक्ति जख्मी हो गया।
घायल की पहचान गांव के ही निशीथ कुमार शर्मा के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने पर रात में ही ताजपुर थाने की पुलिस गांव में पहुंची और मामले की छानबीन करने के साथ तनाव को देखते हुए गांव में लगातार गश्त कर रही है। फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी के लिए किसी ने थाना में आवेदन नहीं दिया है। लेकिन हवाई फायरिंग व बट से मार ज़ख्मी करने के आरोपी गांव से फरार है। चर्चा है कि मतगणना की समाप्ति के बाद घटना के संबंध में प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया जा सकता है।